कौशाम्बी,
चंद्र गृहण के चलते बंद किया गया माता शीतला के मंदिर का कपाट,कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर भक्त कर रहे मंदिर के बाहर दर्शन पूजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा स्थित माता शीतला धाम मन्दिर के कपाट चंद्र गृहण के चलते बंद कर दिए गए है,जिसके बाद कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर अपना मत्था टेककर माता रानी का पूजन कर रहे है और आशीर्वाद ले रहे है।
मंदिर प्रबन्धन समिति अध्यक्ष उदयन नारायण पाण्डेय ने बताया कि आज चंद्र गृहण के चलते मंदिर के कपाट बंद किए गए है,चंद्र गृहण के 9 घंटे पूर्व सूतक लग जाता है जिसके चलते सुबह 08 बजे से शाम को 07 बजे तक के लिए मंदिर के कपाट बंद किए गए है।
उन्होंने बताया कि सूतक के दौरान समस्त छोटे बड़े मन्दिर, देवालय एवं तीर्थों के कपाट दर्शन एवं मूर्ति स्पर्श के लिए बन्द कर दिये जाते हैं।शाम को 07 बजे के बाद पुनः मंदिर के कपाट खोल दिए जायेंगे।इस दौरान भक्त मंदिर की सीढ़ियों पर अपना मत्था टेकते हैं।