उत्तर प्रदेश,
शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले सीएमओ को शासन ने हटाया,संतोष गुप्ता होंगे लखीमपुर खीरी के नए सीएमओ
यूपी के लखीमपुर में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले सीएमओ पर शासन ने कार्यवाई कर दी है,शासन ने सीएमओ डाक्टर अरुणेंद्र त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है ,और वहां की जिम्मेदारी डाक्टर संतोष गुप्ता को सौंप दी है।
लखीमपुर खीरी के सीएमओ डा. अरुणेंद्र त्रिपाठी का नशे में वीडियो भी वायरल हुआ था। इसी वीडियो का संज्ञान लेते हुए शासन ने कार्यवाही की है। शासन ने सीएमओ डा. अरुणेंद्र त्रिपाठी को प्रशासनिक आधार पर लखीमपुर खीरी के सीएमओ पद से हटाते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
शासन ने डाक्टर अरुणेंद्र त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से स्वयं कार्यमुक्त होकर महानिदेशालय में अपनी ज्वाइनिंग देने का निर्देश दिया है,वहीं प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी डा. संतोष गुप्ता को लखीमपुर खीरी का नया सीएमओ बनाया गया है।
डा. संतोष गुप्ता अभी निदेशालय में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात हैं। उन्हें तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव रविंद्र ने शुक्रवार को इन दोनों के तबादला आदेश जारी कर दिए है।