कौशाम्बी,
नवागत एसपी पहुंचे कौशाम्बी,कड़ा धाम पहुंचकर माता शीतला का किया दर्शन एवम पूजन
यूपी के कौशाम्बी एसपी रहे हेमराज मीणा का शासन ने मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया है,कौशाम्बी के नए एसपी के रूप में बृजेश कुमार श्रीवास्तव की तैनाती शासन ने की है,नवागत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव कार्यभार ग्रहण करने के लिए कौशाम्बी पहुंचे है,उन्होंने सर्वप्रथम कड़ा धाम पहुंचकर इक्यावन शक्तिपीठ माता शीतला का दर्शन एवम पूजन किया।माता शीतला का आशीर्वाद लेकर वह मुख्यालय के लिए रवाना हो गए है जहा वह पदभार ग्रहण करेंगे।








