प्रयागराज,
बाहुबली माफिया अतीक अहमद की एक अरब से अधिक की संपत्ति प्रशासन आज करेगा कुर्क,डीएम प्रयागराज ने दिया है कुर्क का आदेश,
यूपी की योगी सरकार के आदेश के क्रम में प्रयागराज डीएम ने निर्देश पर प्रयागराज के बाहुबली माफिया अतीक अहमद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बुधवार को होगी। गैंगस्टर के तहत दर्ज मामले को लेकर एक अरब 28 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को जिला प्रशासन आज कुर्क करेगा। प्रयागराज के गंगापार में हवेलिया झूंसी स्थित यह संपत्ति माफिया अतीक अहमद ने खुद और अपने स्वजन, रिश्तेदारों के नाम खरीदी थी।
माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का पुलिस लगातार पता लगा रही है। कुछ दिन पहले धूमनगंज पुलिस को जानकारी हुई कि अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति हवेलिया झूंसी में भी है। गोपनीय तरीके से इसकी जानकारी जुटाई गई तो मालूम हुआ कि यह संपत्ति माफिया अतीक ने खुद के साथ ही अपने स्वजन और कुछ खास रिश्तेदारों के नाम करा रखी है। कई साल पहले इसे खरीदा गया था। राजस्व टीम की मदद ली गई तो उन सभी के नाम सामने आए, जिनके नाम यह जमीन थी। यह सभी अतीक के ही लोग है।
धूमनगंज पुलिस ने इसकी रिपोर्ट तैयार की और डीएम से इसे कुर्क करने की अनुमति मांगी। बताया जा रहा है कि अपराध से अर्जित धन से इन संपत्तियों को माफिया अतीक ने खुद ही खरीदा है। खुद के साथ ही रिश्तेदारों के भी जमीन नाम करवाया। डीएम ने मंगलवार को संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है।
माफिया अतीक अहमद की 500 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति पहले ही प्रशासन कुर्क कर चुकी है। उसके दो दर्जन से अधिक गुर्गों की बेनामी संपत्तियों पर भी पुलिस का चाबुक चला है। माफिया के भाई अशरफ की अभी कुछ दिन पहले ही करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई थी।