सर्कल समाचार की खबर का असर:टेंडर लेकर काम न करने वाली फर्म कृष्णा कंस्ट्रक्शन को नगर पालिका ने की नोटिस जारी,फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

कौशाम्बी,

सर्कल समाचार की खबर का असर:टेंडर लेकर काम न करने वाली फर्म कृष्णा कंस्ट्रक्शन को नगर पालिका ने की नोटिस जारी, फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में पिछले माह नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डो में जनसमस्याओं के दृष्टिगत सड़क,नाली जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए कई कार्यों के टेंडर जारी किए थे,टेंडर जारी होने के बाद कृष्णा कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म ने लगभग 25 प्रतिशत बिलो रेट डालकर 12 कार्य लिए थे।

टेंडर खुलने के बाद कृष्णा कंस्ट्रक्शन ने सभी कार्यों को नगर पालिका के नियमो के अनुसार एक माह में कार्य पूर्ण करने की शर्त पर सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे,लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उक्त फर्म ने निर्माण कार्य शुर नही किया ,जिसकी खबर आपके अपने सर्कल समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया।खबर चलने के बाद अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र ने संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर दया है।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने कृष्णा कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर तीन दबस के अंदर सभी कार्यों को शुरू करने का निर्देश दया है ,अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाई की भी बात नोटिस में लिखी है।नगर पालिका की नोटिस मिलने के बाद ठेकेदार में हड़कंप मचा हुआ है।

वही इस मामले में अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया कि उक्त फर्म को नोटिस भेजी गई है,यादि उनका सही जवाब नही आता है तो उनकी फर्म को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor