कौशाम्बी,
कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बों में लगी आग,मालगाड़ी के तीन डिब्बों से निकल रहा धुआं,रेलवे और फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर एक कोयला लदी हुई मालगाड़ी ट्रेन के तीन डिब्बों से धुंआ निकलने से हड़कंप मच गया,ट्रेन चालक ने मालगाड़ी को भरवारी रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया और स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी,कोयला लदी हुई मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।सूचना पर मंझनपुर से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भरवारी पहुंची।
कोयला लदी हुई मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ट्रेन के ऊपर लगी हाई वोल्टेज करंट के चलते आग को बुझाने के लिए पानी नहीं चला पा रही है,जिसके चलते रेल कर्मचारी अब करंट को बंद करने की तैयारी कर रहे है जिससे की आग को बुझाया जा सके।