कोयला लदी मालगाड़ी की आग बुझाने में लग गए साढ़े तीन घंटे,पहले नही मिला लाइन का सिट डाउन,फिर खत्म हो गया पानी

कौशाम्बी,

कोयला लदी मालगाड़ी की आग बुझाने में लग गए साढ़े तीन घंटे,पहले नही मिला लाइन का सिट डाउन,फिर खत्म हो गया पानी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी की आग बुझाने में फायर कर्मियों को लगभग साढ़े तीन घंटे लग गए,आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची लेकिन आग बुझाने में रेलवे का सहयोग नही मिलने से लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लग गया, जहा एक ओर आग बुझाने के लिए फायर कर्मियों को रेलवे की विद्युत लाइन का सिट डाउन नही मिला वही फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी ही समाप्त हो गया।

भरवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में लगी आग को बुझाने में फायरकर्मियो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को काफी समय तक लाइन काटने का इंतेजार करना पड़ा,लगभग दो घंटे बाद रेलवे ने रात में 23.10 से 23.30 तक का समय दिया, जिसके बाद फायर कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया,थोड़ी ही देर में एक गाड़ी का पानी समाप्त हो गया,जिसमे नगर पालिका परिषद भरवारी के नलकूप में लेजाकर पानी भरवाया गया।जिसके बाद ट्रेन की आग को बुझाया जा सका।इस दौरान रेलवे पुलिस और भरवारी चौकी प्रभारी शियाकांत चौरसिया अपने सिपाहियो के साथ डटे रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor