कौशाम्बी,
एसपी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए 01 इंस्पेक्टर,09 एसआई के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन,देखे किसको कहा मिली तैनाती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न थाना क्षेत्र में तैनात एक इंस्पेक्टर एवम 09 एसआई के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।देखे किसको कहा तैनाती मिली है..
(1) निरीक्षक आशुतोष तिवारी को प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी सर्विलांस सेल बनाया गया है,
(2) उपनिरीक्षक प्रमेश कुमार को प्रभारी सर्विलांस सेल से चौकी प्रभारी शहजादपुर थाना कोखराज बनाया गया है,
(3) उपनिरीक्षक आदित्य कुमार को क्राइम ब्रांच से चौकी प्रभारी सिविल लाइन्स थाना मंझनपुर बनाया गया है,
(4) उपनिरीक्षक श्याम बहादुर को पुलिस लाइन से थाना चरवा भेजा गया है,
(5) उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रसाद को थाना करारी से भेजा गया यातायात,
(6) उपनिरीक्षक उमेन्द्र प्रताप सिंह को थाना सराय अकिल से चौकी भगवतपुर थाना सराय अकिल बनाया गया है,
(7) उपनिरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से यातायात भेजा गया,
(8) उपनिरीक्षक धीरज जयसवाल को यातायात से भेजा गया पुलिस लाइन,
(9) उपनिरीक्षक अभिषेक गुप्ता को चौकी प्रभारी कोर्रई थाना मंझनपुर से चौकी प्रभारी महंगाव थाना चरवा बनाया गया है,
(10) उपनिरीक्षक अमित द्विवेदी को चौकी प्रभारी महगांव थाना चरवा से चौकी प्रभारी कोर्रई थाना मंझनपुर बनाया गया है।