रेप पीड़िता किशोरी ने बेटे को दिया जन्म,पीड़िता और उसके पिता ने मासूम को लेने से किया इंकार,डाक्टर मनाने में जुटे

कौशाम्बी,

रेप पीड़िता किशोरी ने बेटे को दिया जन्म,पीड़िता और उसके पिता ने मासूम को लेने से किया इंकार,डाक्टर मनाने में जुटे,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार की दोपहर एक बेटे को जन्म दिया है, नार्मल डिलेवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ बताये जा रहे है,पीड़िता के पिता बच्चे के जन्म के बाद से परेशान ह,उन्होंने डाक्टरों से मासूम बच्चे को अपनाने से साफ़ इंकार कर दिया है, सीएमएस डॉ दीपक सेठ के का कहना है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है,पीड़िता के पिता ने नवजात को लेने से मना कर दिया है, उसे समझाने की कोशिस की जा रही है।

मंगलवार की दोपहर 12 बजकर 06 मिनट पर 13 वर्षीय किशोर रेप पीड़िता ने जिला अस्पताल के प्रसव कक्ष में एक बेटे को जन्म दिया है, बेटे के जन्म लेते ही पीड़ित किशोरी का पिता बदहवास हो गया,उसे समझ नहीं आ रहा कि वह पीड़ित बेटी के 9 माह से दर्द के ख़त्म होने की खुशी मनाये या फिर अनचाहे बच्चे को अपना कर समाज में अपने परिवार को हसी का पात्र बनाये।

पीड़ित पिता के मुताबिक बच्चा उसे नहीं चाहिए क्योकि वह उसे नाजायज औलाद मान रहे है, उनका कहना है कि वह बेटी की जिंदगी को सवारने के लिए उसे पढ़ा लिखा कर लायक बनाएंगे,शायद उसकी जिंदगी बन जाय। यदि मैंने बच्चे को अपना लिया तो पढ़ना लिखना छोड़िये उसकी दूसरे बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। वो सब नाजायज औलाद कहलाये जायेगे। कोई मर्यादा नहीं रह जाएगी,हमें लोग ताना मारेंगे,बहुत परेशान करेंगे। जो गांव में दबंग लोग है वह और परेशान करेंगे। तरह तरह की बात कर उसकी जिंदगी मुश्किल कर देंगे।

सीएमएस डॉ दीपक सेठ ने बताया, अदालत के आदेश के क्रम में पीड़ित का सामान्य प्रसव करा दिया गया है।जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। बच्चे को आईसीयू में सुरक्षा कारणों से रखा गया है। पीड़ित बच्ची के पिता को बच्चे की सुपुर्दगी देने की कोशिस की गई लेकिन वह किसी भी हालत में बच्चो के लेना छोड़िये, देखने को तैयार नहीं है। समझने की कोशिस के साथ साथ उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor