कौशाम्बी,
अजगर निकलने से मचा हड़कंप,जांबाज सिपाही ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र रसूलपुर ओखैया गांव में बुधवार को अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया,ग्रामीणों ने इसकी सूचना करारी पुलिस थाना में दी, सूचना पर पहुंचे जांबाज सिपाही पवन जायसवाल ने अजगर को पकड़कर बोरी में भर लिया और वन विभाग को सौंप दिया ।
इसके पूर्व भी क्षेत्र में पुद्दू के तालाब और अगियौना गांव में विशालकाय अजगर निकल चुका है।जिसे एक जांबाज महिला सिपाही और वन विभाग ने पकड़ा था और उसे जंगल में लेजाकर छोड़ दिया था।लोगो का कहना है कि अभी और अजगर इस क्षेत्र में है जिनसे लोग भयभीत रहते है।