सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,पुलिस ने शव पीएम को भेजा,परिजनो में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,पुलिस ने शव पीएम को भेजा,परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के बिन्नइ मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही आमने सामने से दो बाईकों में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया था ,शुक्रवार को ईलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई, परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुनील कुमार पुत्र मानिक चंद्र निवासी नंदा के पुरवा उम्र 24वर्ष जो बाजार की तरफ से अपने घर जा रहा था तभी सामने से सुरेंद कुमार पुत्र भुलई लाल उम्र 35 वर्ष एवं
द्वारिका पुत्र अज्ञात निवासी रशुल पुर बड़गांव टीवीएस अपाची गाड़ी से दोनों साथी बसराय अकिल की तरफ आ रहे थे। कि तभी बाजार की तरफ से आ रही हीरो एचएफ डीलक्स से अपाची गाड़ी में जोरदार टक्कर बिन्नई मोड़ के पास हो गई थीं। जिससे गाड़ी में बैठे चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी टक्कर देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें सुनील कुमार को सर में चोट आने से उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।  सुरेंद्र कुमार एवं द्वारका को मामूली चोटें आई थीं।शुक्रवार को इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई, यह सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम सा मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor