प्रयागराज,
जौनपुर से शैक्षणिक भ्रमण पर आ रही स्कूली छात्रों की बस पलटी,दो स्कूली छात्रों की मौत,कई घायल,
यूपी के जौनपुर जिले से स्कूली छात्र छात्राओं को लेकर प्रयागराज शैक्षणिक भ्रमण पर लेकर आ रही स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमे दबकर दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई,जबकि दर्जन भर छात्र गंभीर घायल हो गए हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गई।
घटना हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके की है जहा जौनपुर जिले के कांति देवी इंटर कॉलेज के छात्रों को लेकर स्कूल की बस प्रयागराज शैक्षणिक भ्रमण पर आ रही थी,तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमे दबकर दो स्कूली छात्रों की मौत हो
हादसे में 2 छात्रों की हुई मौत,गई जबकि दर्जन भर छात्र गंभीर घायल हो गए जिसमे दो छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव में लगी हुई है।घटना से मचा इलाके में हड़कंप मचा हुआ है,बस पलटने के बाद चीख-पुकार कर रहे छात्रों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए भिजवाया,मौके पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए।