यूपी में IAS और IPS की DPC संपन्न,दिए गए प्रमोशन

उत्तर प्रदेश,

यूपी में IAS और IPS की DPC संपन्न,दिए गए प्रमोशन,

यूपी में IAS और IPS की DPC संपन्न हो गई है,यूपी में 1998 बैच,2007 बैच और 2019 बैच की DPC संपन्न हुई है।यूपी में IAS और IPS अधिकारियो को प्रमोशन दिया गया है,यूपी के 107 IAS अफसरों को प्रमोशन दिया गया है,

यूपी में 1998 बैच के 6 IAS अफसर प्रमुख सचिव बनाए गए है,IAS आलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर प्रमुख सचिव बने,अनिल कुमार, अजय चौहान भी प्रमुख सचिव बने,पंधारी यादव और नीना शर्मा भी प्रमुख सचिव बनीं।यह सभी प्रमोशन पाए अधिकारी 01 जनवरी से नए पद पर पदभार ग्रहण करेंगे।

2007 बैच के 9 IAS अफसर सचिव रैंक में प्रमोट किए गए है,

नोएडा डीएम सुहास एलवाई सचिव पद पर प्रमोट,शीतल वर्मा, आलोक तिवारी सचिव पद पर प्रमोट,चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी सचिव पद पर प्रमोट,प्रभु नारायण सिंह और अभय सचिव स्तर पर प्रमोट,डॉक्टर आदर्श सिंह सचिव पद पर प्रमोट किए गए।

यूपी में IPS अधिकारियों की DPC सम्पन्न हुई है,

1990,1991,1992,1993 बैच की DG के लिये,
1998 बैच ADG के लिये,
2005 बैच IG के लिये,
2009 बैच DIG के लिये,
2010 बैच की सेलेक्शन ग्रेड की DPC सम्पन्न हुई है।DPC हो गई है,जैसे जैसे DG के पद ख़ाली होंगे,वैसे वैसे प्रमोशन होंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor