कौशाम्बी,
कौशाम्बी के इस सरकारी अस्पताल में बिना रुपया दिए नही होता मरीजों का इलाज,रुपए लेनदेन का वीडियो वायरल,
यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में कड़ा इस्माइलपुर पीएचसी में बिना रुपए दिए मरीजों का इलाज नहीं किया जाता और न ही कोई काम होता है।
सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी अस्पताल में गरीबों से इलाज के नाम पर रुपए लिया रहा है, बेहतर इलाज देने के नाम पर चौकीदार द्वारा मरीजों और उनके तीमारदारों से रूपयो की मांग करवाई जाती है।कड़ा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारी राजेंद्र कुमार बिना रुपए लिए किसी भी घायलों का इलाज नहीं करता जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों में आक्रोश व्याप्त है ।
मारपीट मे घायल के मेडिकल करने मे रुपए लेने का मामला सामने आया है ।पीड़ित ने रुपए देने का वीडियो बनवा लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।सीएचसी मे तैनात राजेंद्र नाम का कर्मचारी चौकीदार से मरीजों से इलाज के नाम पर वसूली करवाता है।सैनी इलाके के एक पीड़ित ने चौकीदार के जरिये राजेंद्र के पैसे लेने का वीडियो बनवा लिया और इसकी सीएमओ से शिकायत कर दी।सीएमओ बोले जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी।