कौशाम्बी,
कौशाम्बी में नीम के पेड़ से निकल रहा दूध,पूजा पाठ में जुट ग्रामीण,लोग प्रसाद समझकर ले जा रहे घर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इन दिनों एक नीम का पेड़ चर्चा में बना हुआ है,लोग इसे भगवान की महिमा मानकर पूजा करने लगे है और भगवान का प्रसाद मानकर घर ले जा रहे है।
दरअसल जलालपुर घोसी गांव में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है,ये बात सामने आते ही खबर गांव में आग की तरह फैल गई,और यहां लोग दूध की बहती धारा को देखने जुटने लगे, वहीं इसे लोग चमत्कार मानकर पूजा पाठ करने लगे है। इसके लिए आसपास के गांवों से भी ग्रामीण आ रहे हैं।
मामला कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी गांव का है। यहां सालों पुराने एक नीम के पेड़ से अचानक सफेद दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगा।एल और इसके बाद इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों के लगी वे यहां दौड़े चले आए। जिसके बाद गांव में इस पेड़ की अचानक पूजा होने लगी। वहीं जानकार जहां इसके पीछे की वजह किसी वैज्ञानिक कारण को मान रहे हैं, लेकिन वहीं लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं।
ग्रामीणों के अनुसार यह पेड़ कई साल पुराना पेड़ है। कुछ दिनों से इस पेड़ से कुछ दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा था, लेकिन इससे निकलने वाले दूध जैसे तरल पदार्थ की मात्रा में शनिवार को अचानक इजाफा हो गया। इसके बाद ये बात जैसे ही लोगों तक पहुंची, लोग यहां आकर पूजा पाठ करने लगे और इसे एक ईश्वरीय चमत्कार मानने लगे। वहीं कुछ लोग तो इसे प्रसाद समझकर घर भी ले जा रहे हैं।