सिराथू के बरमतपुर गांव के किसान के बेटे सुशील बने समीक्षा अधिकारी,परिजनो ने मिठाई बांटकर जताई खुशी

कौशाम्बी,

सिराथू के बरमतपुर गांव के किसान के बेटे सुशील बने समीक्षा अधिकारी,परिजनो ने मिठाई बांटकर जताई खुशी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील के बरमतपुर में रहने वाले एक किसान के बेटे ने समीक्षा अधिकारी बनकर परिवार के साथ जनपद का रोशन किया है।परिजनो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई है।

बरमतपुर गांव निवासी रामखेलावन खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रहे हैं। 20 जनवरी को जारी हुए समीक्षा अधिकारी के रिजल्ट में बड़े पुत्र सुशील का चयन हुआ है,जिससे पूरा परिवार खुश है।

सुशील ने बताया की प्रारंभिक शिक्षा गांव के पास चौधरी चरण सिंह जूनियर हाई स्कूल मलकरेजमा, पंडित रंजीत इंटर कालेज से हाई स्कूल, एस ए वी इंटर कालेज से इंटर , स्नातक एवं परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पास किया है । उसके बाद दिल्ली में रहकर कोचिंग किया, उसी समय साल 2021 में समीक्षा अधिकारी का फार्म भरा, जिस पर शुक्रवार को जारी हुए रिजल्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर उसका चयन हो गया है ।

सुशील का रिजल्ट आने के बाद घर में खुशी का माहौल है, सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया । इसके श्रेय वह अपने माता पिता को देते है, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर उसे पढ़ाया और इस लायक बनाया है। सुशील की बहन रेशमा एल एल बी की पढ़ाई कर और असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती है ,वही छोटा भाई मनीष फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor