मूरतगंज ब्लॉक में जल्द शुरू होगी प्रेरणा कैंटीन,समूह की महिलाओ को दी जाएगी जिम्मेदारी

कौशाम्बी,

मूरतगंज ब्लॉक में जल्द शुरू होगी प्रेरणा कैंटीन,समूह की महिलाओ को दी जाएगी जिम्मेदारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मूरतगंज ब्लॉक परिसर में बंद पड़ी कैंटीन को दोबारा शुरू करने की पहल खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रेरणा कैंटीन को शुरू किया जाएगा और उसकी जिम्मेदारी समूह की महिलाओ को दी जाएगी, जिससे कि उन्हें आगे बढ़ने और जीविकोपार्जन में सहायता मिलेगी।

खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सालो से यह कैंटीन बंद पड़ी हुई थी,जिससे ब्लॉक में आए हुए आगंतुकों को स्वल्पाहार करने में समस्या आती है,शासन को इसकी सूचना दी गई है,शासन के निर्देश पर योजना बनाकर जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।प्रेरणा कैंटीन के शुरू हो जाने के बाद ब्लॉक में आने वाले आगंतुकों को स्वल्पाहार की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी और समूह की महिलाओ की आय का श्रोत भी बन जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor