निर्माण श्रमिकों की बेटियों की सामूहिक विवाह का 01 मार्च को प्रयागराज में होगा आयोजन

कौशाम्बी,

निर्माण श्रमिकों की बेटियों की सामूहिक विवाह का 01 मार्च को प्रयागराज में होगा आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी श्रम प्रवर्तन अधिकारी महन्थ प्रजापति ने बताया  कि उ0प्र0 भवन एवं अन्न सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों की बेटियों की सामूहिक शादी का आयोजन 01 मार्च को प्रयागराज के परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेंगा।

उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में प्रतिभाग करने वाले निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, विवाह की तिथि से 365 दिन पूर्व का होना चाहिए, योजना का लाभ निर्माण श्रमिक की अधिकतम 02 पुत्रियों को ही दिया जायेंगा। 15 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता हैं। कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह में शादी करने पर रू0-65 हजार की धनराशि निर्माण श्रमिक के खाते में हस्तान्तरित किया जाता है इसके साथ ही रू0-10 हजार की धनराशि वर एवं वधू को कपड़े खरीदने के लिए दिया जायेंगा।

उन्होंने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सूचित किया है कि जिन श्रमिकों की पुत्रियां विवाह निश्चित हो गई हो तथा दोनों पक्ष सामूहिक विवाह करने के लिए सहमत हों, वे श्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय में समस्त अभिलेखों सहित अपना आवेदन कर सकतें हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor