कौशाम्बी,
युवक को जबरन इसाई धर्म स्वीकार कराए जाने का आरोप,पुलिस से हुई शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने जबरिया धन का लालच तथा धमकी देकर ईसाई बनाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
पश्चिम शरीरा थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए सरसवा गांव निवासी नंदू लाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि पश्चिम शरीरा कर रहने वाला एक व्यक्ति उसे सत्संग में ले गया और कहा था कि तुम्हारे घर में बुरी आत्मा है, जिसको वह ठीक करा देंगे। यही नहीं खराब आर्थिक स्थिति देते हुए देखते हुए उसने ₹1000 का सहयोग भी किया । इसके बाद इन लोगों ने फतेहपुर के रहने वाले रामचंद्र नाम के एक व्यक्ति के साथ मिलकर युवक पर घर बुलाकर इसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया। जब युवक ने उनकी बात नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले में तहरीर साथ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दिया है।