उत्तर प्रदेश
फतेहपुर के प्रदीप कुमार का लोवर पीसीएस में हुआ चयन,फोरेंसिक डिपार्टमेंट में मिली तैनाती,
सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2016 का परिणाम घोषित हो गया है।2016 की लोवर पीसीएस परीक्षा में फ़तेहपुर जनपद के कसेरूवा गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र भिक्खू का चयन हो गया है।प्रदीप कुमार का चयन फोरेंसिक विभाग में वैज्ञानिक सहायक पद पर हुआ है।प्रदीप कुमार वर्तमान में इलाहाबाद न्यायालय में लिपिक के पद पर कार्यरत है।इसके पूर्व प्रदीप कौशाम्बी जनपद न्यायालय में तैनात थे। प्रदीप कुमार के लोवर पीसीएस में चयन होने पर विभागीय लोगो एवम गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।प्रदीप के गांव में परिजनों ने लोगो को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी है।