कौशाम्बी में रेलवे लाइन की पटरी हुई फ्रैक्चर,की मैन की सक्रियता से बड़ा रेल हादसा टला

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में रेलवे लाइन की पटरी हुई फ्रैक्चर,की मैन की सक्रियता से बड़ा रेल हादसा टला,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बड़ा रेल हादसा रेल कर्मचारी की सक्रियता से टल गया,रेल की पटरी फैक्चर हो गई ,जिससे हादसा हो सकता था लेकिन रेल कर्मचारी की सक्रियता से रेल हादसा होने से बच गया। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अथसरांय रेलवे स्टेशन के पश्चिम भैरव बाबा मंदिर के पास पोल नंबर 891/2 से 892/2 के बीचो बीच अप लाइन की पटरी बुधवार की भोर में फैक्चर हो गई। पटरी की देखरेख कर रहे की मैन गंगादीन की बुधवार की भोर 5:00 बजे फैक्चर पटरी पर नजर पड़ी। की मैन ने फौरन स्टेशन मास्टर को सूचित करते हुए खंभे में पटाखे को बांध दिया, जिससे ट्रेन ड्राइवर सतर्क हो गए। फैक्चर पटरी के नीचे लकड़ी का टुकड़ा सपोर्ट के लिए लगा दिया । ट्रेनें धीमी गति में गुजरने लगी। की मैन द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन सिराथू रेलवे स्टेशन के जे ई शुभम सिंघल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर फेक्चर हुई पटरी को दुरुस्त करने में लग गए।की मैन की सक्रियता से एक्सप्रेस ट्रेन पलटने से बच गई। अगर थोड़ी सी लापरवाही हो जाती तो
सैकड़ों ट्रेन सवारों की मौत हो सकती थी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor