डिप्टी सीएम का विरोध सपाइयों की करतूत,पीड़िता ने डिप्टी सीएम को बताया संरक्षक

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम का विरोध सपाइयों की करतूत,पीड़िता ने डिप्टी सीएम को बताया संरक्षक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के गुलामीपुर में जिला पंचायत सदस्य राजीव मौर्य की पत्नी पूनम से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारेबाजी, हुड़दंग और अपशब्दों के इस्तेमाल के वायरल हुए वीडियो के मामले में सपाइयों की करतूत सामने आई है। पीड़िता पूनम मौर्य ने रविवार को गांव पहुंचे मीडियाकर्मियों के सामने खुलासा किया कि डिप्टी सीएम उनके बड़े भाई हैं। हंगामा करने वाले लोग विरोधी थे। इसका खुलासा होना चाहिए। आशंका है कि इसमें सपा से जुडे लोगों का हाथ है।पति राजीव मौर्य के लापता होने के मामले में जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य खुद सामने आ गई है। मीडिया कर्मियों से पूनम ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपना बड़ा भाई और संरक्षक बताया।कहा कि डिप्टी सीएम से हमारे परिवार को कोई नाराजगी नहीं है। वह तो हमारे परिवार को मदद का भरोसा दिलाने के लिए हमारे घर आए थे। पूनम ने कहा कि उन्होंने जिस तरह से सांत्वना दी और जिस तरह से मदद का भरोसा दिलाया उससे पूरा परिवार संतुष्ट है और हम सभी उनका आभार जताते हैं।कहा कि उन्होंने हर तरह से मदद का भरोसा दिला कर हम परिवार वालों को संबल प्रदान किया है। हंगामा को लेकर बताया कि घर से वापस जाते वक्त नारेबाजी और हंगामा विपक्ष की साजिश है।कहा, विपक्ष के कुछ लोग हमारे घर पर जुटी मददगारों की भीड़ में साजिश के तहत घुस गए थे। उन लोगों ने ही जानबूझकर साजिश के तहत नारेबाजी की और उसका वीडियो बनवाया। पूनम ने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। नारेबाजी करने वाली महिलाएं कौन थी ? उन्हें हमारा परिवार नहीं जानता है। उन्हें बाहर से साजिशकर्ताओं ने बुलाया था । नारेबाजी करने वाले लोग बाहर से आकर भीड़ में शामिल हो गए थे।पूनम मौर्य ने कहा हमारे परिवार को डिप्टी सीएम और उनकी सरकार पर पूरा भरोसा है। विपक्ष के लोग हमारे पति के मामले को गुमराह करने और जांच का रुख मोड़ने के लिए जानबूझकर ऐसी हरकत कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सरकार हमारी कोई मदद ना करें, इसके लिए विपक्षियों की तरफ से साजिश रची गई थी। बड़े भाई सरीखे डिप्टी सीएम के खिलाफ साजिश कर हंगामा, नारेबाजी और राजनीतिक माहौल खड़ा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है।

उधर, आशंका जताई जा रही है कि इस कांड में पूनम के पति राजीव मौर्य के गायब होने के राजदार, जो कि स्थानीय निवासी है, की मिलीभगत रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार राजीव के गायब होने के मामले में पुलिस उससे पूछताछ न कर सके और पूरा मामला राजनीतिक रंग पकड़ ले, इसके लिए इस कांड को अंजाम दिलाया गया। संदेहास्पद व्यक्ति समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor