कौशाम्बी
राज्यस्तरीय गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन वाराणसी में किया गया। शनिवार को दो दिनों की इस कार्यशाला का समापन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व स्वतंत्र प्रभार मंत्री रवींद्र जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम में कौशांबी के छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया।मिशन शिक्षण संवाद की राज्य स्तरीय शैक्षणिक उन्नयन कार्यशाला का आयोजन वाराणसी में हुआ। शनिवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व स्वतंत्र प्रभार मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने समापन अवसर पर शिक्षकों से कहा कि समाज को दिशा देना उनके हाथ में है। सही दिशा में देश आगे बढ़े यह एक शिक्षक पर ही निर्भर करता है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित भी किया। कार्यशाला में शामिल कौशांबी के शिक्षक आनंद नारायण पाठक सहायक अध्यापक प्रावि. खाचकी मई कड़ा, पंकज सिंह प्रधानाध्यापक प्रावि लौधना सरसवां, दीपनारायण सहायक अध्यापक प्रावि रामपुर धमावां, शालिनी कुशवाहा सहायक अध्यापक प्रावि रसूलाबाद चायल, अजय कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापक प्रावि टेवां प्रथम, पूजा पांडेय सहायक अध्यापक अगियौना मंझनपुर को शाल, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक पंकज सिंह ने बताया कि दो दिनों की इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश के शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। प्रेरणा कक्षाओं का संचालन, स्मार्ट क्लासेस, अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा, ऑपरेशन कायाकल्प आदि को लेकर चर्चा हुई। विद्यालयों के बदलते स्वरूप, लॉकडाउन में शिक्षकों का विशेष प्रयास, ई-पाठशाला का संचालन समेत विभिन्न विषयों को लेकर जानकारी मिली। इसके साि ही प्रदेश में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों के कार्य व्यवहार को दिखाया व समझाया गया। वाराणसी में शिक्षकों के सम्मानित होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है।