साइबर ठग ने IPS बताकर अधिवक्ता को फोन पर मांगे एक लाख रुपए,अधिवक्ता ने एसपी से और साइबर थाना पर की शिकायत

कौशाम्बी,

साइबर ठग ने IPS बताकर अधिवक्ता को फोन पर मांगे एक लाख रुपए,अधिवक्ता ने एसपी से और साइबर थाना पर की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अश्लील वीडियो के नाम पर शिकायती पत्र का हवाला देकर अधिवक्ता को फोन कर साइबर ठगों ने एक लाख रुपए को डिमांड की है,पीड़ित अधिवक्ता को IPS गौरव भाटिया बनकर फोन कर रुपया नहीं भेजने पर जेल भेजने की धमकी भी दी है,बैंक खाते में 1 लाख नही भेजने पर गिरफ्तारी की धमकी दी।

मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहा मेड़रहा गांव के रहने वाले अधिवक्ता सत्येंद्र शुक्ला से अश्लील वीडियो बनाने के मामले में शिकायत की बात कह कर फोन कर एक लाख रुपए की डिमांड की गई है।रुपए मांगने वाले ने अपने को IPS गौरव भाटिया बताया है और रुपए नहीं भेजने पर टीम द्वारा पकड़ कर जेल भेजने की धमकी भी दी है।

पीड़ित अधिवक्ता सत्येंद्र शुक्ला ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मामले की शिकायत की है,एसपी ने साइबर थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor