बेटी को ससुराल से घर लेकर जा रहे साइकिल सवार पर आधा दर्जन बदमाशो ने चाकू से किया हमला,पिता और बेटी घायल

कौशाम्बी,

बेटी को ससुराल से घर लेकर जा रहे साइकिल सवार पर आधा दर्जन बदमाशो ने चाकू से किया हमला,पिता और बेटी घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेटी को ससुराल से घर लेकर जा रहे साइकिल सवार अधेड़ पर आधा दर्जन बेखौफ बदमाशो ने हमला कर दिया,बदमाशो ने पिता और उसकी बेटी पर चाकू से हमला किया,हमले में पिता और बेटी गंभीर घायल हो गए,घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहा उनका इलाज किया गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाई चौराहे के पास की  शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे की है जहा टेंगाई निवासी 50 वर्षीय रामबाबू पुत्र बुद्धा शुक्रवार की शाम कौशाम्बी थाना क्षेत्र स्थित ससुराल से बेटी को लेकर साइकिल से घर जा रहा था। रात लगभग आठ बजे वह जैसे ही गांव टेंगाई चौराहा के पास पहुंचा तो दो बाइकों से आए आधा दर्जन बदमाशों ने उसे घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाश ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। रामबाबू की बेटी रामपति ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों को आता देख सभी बदमाश बाइक लेकर भाग गए।घटना की सूचना के बाद पहुंची शहजादपुर चौकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुट गई ।

कोखराज थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिली है,तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर करवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor