कौशाम्बी,
पेट्रोल पंप मालिक ने मृतक माफिया अतीक और अशरफ के नाम पर रंगदारी नहीं देने पर मां और भाई पर फायरिंग का लगाया आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पिपरी थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर हुए विवाद,मारपीट और फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है,पेट्रोल पंप मालिक दीपक सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मृतक माफिया अतीक और अशरफ के नाम पर एक लाख और 50 हजार की रंगदारी नहीं देने पर विवाद करने और उनकी मां और भाई पर फायरिंग का आरोप लगाया है।पुलिस ने दीपक सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी हुई है।
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के दुलापुर का है जहा के दीपक कुमार सिंह पुत्र स्व० भुवर सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नहर रोड पर एक नये पेट्रोल पम्प श्रीमती ननकी देवी सर्विस स्टेशन का उद्घाटन करीब 02 माह पूर्व ही कराया है, जिसका संचालन वह ,उसकी माता व भाई द्वारा किया जाता है। शुक्रवार 22 नवंबर को समय सुबह वह अपने भाई दीपेन्द्र व पत्नी गौरी सिंह तथा माता ननकी देवी व पेट्रोल पम्प कर्मचारी विजय व अन्य के साथ पेट्रोल पम्प पर मौजूद था, तभी ग्राम सेवढ़ा मौजा तकिया का गुड्डू अपने बेटे मो0 सैफी व मो0 आरिज के साथ बाइक से पेट्रोल पम्प पर आए और अपने आपको मृतक माफिया अतीक अहमद व मो० अशरफ गैंग के सदस्यो का करीबी बताया और उससे नए पेट्रोल पम्प का गुण्डा टैक्स एकमुश्त 01 लाख रूपया व 50 हजार रूपये प्रतिमाह की माँग की, न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
जब उसने एकमुश्त एक लाख रुपया देने से इंकार कर दिया तो गुड्डू व उसके पुत्रो द्वारा अपने मोबाइल से फोन कर अपने अन्य 6 साथियो को बुला लिया । उसके बाद इन सभी ने एक राय होकर उसे,उसकी माता व भाई के साथ तथा पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। गुड्डू के अन्य साथियो में छेद्दन पुत्र अज्ञात, तनवीर पुत्र अनीस, शमशुल शाह व 03 अन्य अज्ञात व्यक्ति थे। इनमें से दो लोगों ने अपने पास लिए अवैध असलहो से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया तथा सफेद टी शर्ज व काली जैकेट पहने व्यक्ति ने मेरी लाइसेंसी पिस्टल को जबरन निकाल लिया।
जब मैने अपनी लाइसेंसी पिस्टल को छुड़ाने का प्रयास किया तो दोनो ने मेरी ही लाइसेंसी पिस्टल से जान से मारने की नीयत से सामने खड़े मेरे भाई दीपेन्द्र व मेरी माता को गोली मार दी। मौके पर चिल्लाने की आवाज सुनकर कई लोग आ गए।पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच ने जुटी हुई है,वही पुलिस ने रविवार को पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिए और जेल भेज दिया है।