कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में बाहर से आया हुआ चोर लगातार कर रहा चोरी,स्कूली बच्चों की साइकिल करता है चोरी,घटना CCTC में कैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे का एक शातिर चोर लगातार चोरी कर रहा है,गेस्ट हाउस में की थी समान की चोरी,स्कूली छात्राओं की साइकिल को कर लेता है चोरी,कबाड़ी के यहां बेच देता है,साइकिल की चोरी की घटना CCTV में कई बार कैद हो चुकी है,पहचान कर वापस ले ली गई साइकिल।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के है जहा बाहर से आया हुआ एक चोर अपनी ससुराल में रहता है और आस पास के क्षेत्र में लगातार चोरी कर रहा है,कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के नेता कैलाश चंद्र केसरवानी के कार्यालय के बगल से छात्रा की साइकिल चोरी कर लिया था,घटना CCTV में कैद भी हुई थी,जब पहचान कर उसको खोजा जाने लगा तो वह रेलवे फाटक के पास साइकिल छोड़कर भाग गया,उसके बाद बजरंग गेस्ट हाउस में चोरी की।
वही दो दिन पहने कोचिंग पढ़ने गए एक छात्र की नई साइकिल फिर चोरी कर ली और कबाड़ी के यहां बेच दिया,साइकिल चोरी की घटना वहा लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई,लोगो ने चोर की पहचान की और पकड़कर जानकारी ली तो उसने कबूल किया कि उसने साइकिल चोरी की है,जिसके बाद कबाड़ी के यहां से साइकिल को दोबारा वापस ले लिया गया।
लगातार हो रही चोरियों के जिम्मेदार को पुलिस भी नहीं पकड़ पा रही है और मोहल्ले के लोगो का जीना दुश्वार हो रहा है,लोग अपने घरों को अकेला नहीं छोड़ पा रहे है और दावत जाने से कतराने लगे है।लोगो ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और स्थानीय पुलिस से अपील की है कि उक्त चोर को तत्काल पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करे।