कौशाम्बी,
मकान निर्माण के लिए दबंगों ने 20 लाख रंगदारी नहीं देने पर दर्जनों गुंडों के साथ की मारपीट,पुलिस ने 11 को किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अपनी ही जमीन पर मकान निर्माण करने के लिए दबंगों द्वारा 20 लाख की रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर दर्जनों गुंडों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 17 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस ने 11 लोगो को अरेस्ट भी किया है,पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों का चालान कर दिया है।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के फ़कीराबाद का है,जहा उदहिन खुर्द थाना मोहब्बतपुर पैंसा निवासी राम प्रकाश सिंह पुत्र स्व० रामनरेश सिंह ने सराय अकिल थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह फकीराबाद स्थित अपनी जमीन पर निर्माण हेतु ठेकेदार मो० शमीम पुत्र मो० रफीक निवासी उदिहीन खालसा थाना संदीपन घाट को ठेका दिया था । तब से विपक्षी तेजप्रताप सिंह, जगत सिंह, शिव प्रताप सिंह, उमाशंकर सिंह, दया शंकर सिंह रमाशंकर सिंह पुत्रगण स्व० देशराज सिंह निवासीगण खरसेन का पुरा थाना सरांय अकिल व रामनरायण पुत्र लालमन सिंह निवासी ग्रा० चिरारी थाना सरॉय अकिल जनपद कौ० अपने अन्य साथियो के साथ बीस लाख रूपये का गुण्डा टैक्स की माँग करने लगे,उक्त लोग कहते थे कि रूपया नही दोगे तो निर्माण कार्य नहीं करने देगे। मैने गुण्डा टैक्स देने से इन लोगो को मना कर दिया तो रविवार को सुबह वह लोग अपने सहयोगी अनुराग सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह, अंशू सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह, युवराज सिंह पुत्रगण जगत सिंह बडकू उर्फ सुरेन्द्र सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी गण सरसेन का पुरा शिवम सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी कटैनी, ननका यादव पुत्र रामशरन निवासी फकीराबाद, निखिल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी भखन्दा, चन्दा देवी पत्नी लवकुश ललिता सिंह पत्नी बन्टू सिंह, हेमा देवी पुत्री जगत सिंह निवासिनी खरसेन का पुरा थाना सराँय अकिल अपने-अपने हाथो मे लाठी डण्डा लेकर मेरे जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से काम कर रहे ठेकेदार व मजदूरो को गाली गुप्ता जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगे।
उन्होंने जमीन पर हो रहे निर्माण को जगत सिंह सिंह के ट्रैक्टर से जो जो हरे रंग का ज्वाइन्डर कम्पनी का है बने पिलर व सटरिंग को गिराने लगे। तो मैने थाने पर सूचना दिया था।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कुल 17 नामजद लोगों सहित कई अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया और 11 लोगो को अरेस्ट कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।