कौशाम्बी,
भरवारी में प्राचीन बरम बाबा मंदिर से शिव का नाग चोरी, भक्तों में आक्रोश,एक साल में तीसरी बार हुई चोरी से भक्तो में आक्रोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में प्राचीन बरम बाबा मंदिर से शिव का नाग चोरी होने से हड़कंप मच गया,शिव मंदिर से नाग की चोरी हो जाने से भक्तों में आक्रोश व्याप्त है,पिछले एक साल में तीसरी बार मंदिर में हुई चोरी से भक्तो में आक्रोश है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के मेहता रोड़ नगर पालिका कार्यालय के बगल स्थित प्राचीन बरम बाबा के मंदिर का है जहा भगवान शंकर के शिव लिंग के ऊपर लगा पीतल का नाग बीती चोरों ने पार कर दिया। सोमवार की सुबह जब स्थानीय भक्त मंदिर में पूजा करने को गये तो शिव लिंग के ऊपर लगा पीतल का नाग दिखने से लोगों ने एक दूसरे से जानकारियाँ की।
जानकारी न होने पर लोगों को शिव लिंग के ऊपर लगा पीतल का नाग चोरी होनी की आशंका हुई तो घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने भरवारी चौकी पुलिस को दी। पर लोगों का आरोप है कि मंदिर में चोरी की जानकारी होने के बावजूद भी भरवारी चौकी पुलिस जांच को नही पहुंची। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
भरवारी के मेहता रोड़ स्थित प्राचीन बरम बाबा की मंदिर में बीते एक वर्ष में तीन बार चोरियां हो चुकी है। जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नही कर पाई है। बरम बाबा मंदिर में हुई चोरियों पर नजर डाले तो बीते वर्ष जनवरी में मंदिर का दान पात्र चोरों ने पार कर दिया था। फिर अप्रैल में मंदिर में लगी एल ई डी टीवी चोरों ने पार कर दिया था। और रविवार की रात्रि को बरम बाबा के मंदिर से भगवान शंकर के शिव लिंग के ऊपर लगा पीतल का नाग चोरों ने पार कर दिया। एक वर्ष में एक ही मंदिर से लगातार हुई तीन बार चोरियों से स्थानीय भक्तों में भरवारी चौकी पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस नगर में पिकेट के नाम पर सिर्फ़ खाना पूर्ति कर रही है तभी तो चोरों के हौसले बुलंद है।