कौशाम्बी,
मंदिर से चोरों ने भगवान की मूर्ति से चांदी के मुकुट और घंटे किए चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंदिरों में लगे मूर्तियों से चाँदी के मुकुट और घण्टे चोरो ने पार कर दिया, चोरों ने भगवान के मंदिरों से लाखो रुपये के जेवरात की चोरी की है। चोरों ने एक रात में ही चार मंदिरों में चोरी की है। चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना सैनी कोतवाली के साखा गॉव की है जहा एक ही रात में चार मंदिरों में चोरी की है,मंदिरों से भगवान की मूर्ति से मुकुट और घंटे चोरी होने की घटना से आक्रोश व्याप्त है,मंदिरों में चोरी की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।