कौशाम्बी,
किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर पीड़ित परिवार से ठगो ने कर ली 13.60लाख की जालसाजी,पुलिस ने मामला किया दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर पीड़ित परिजनों से जालसाजी कर 13 लाख 60 हजार रुपए ठगने का एक मामला सामने आया है जहां रुपए ट्रांसफर करने के बाद भी पीड़ित के भाई का इलाज नहीं हो सका,किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर ठगे जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के टिकरी कमालपुर निवासी दिनेश कुमार यादव से चार जालसाजों ने किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर 13.60 लाख रुपये ठग लिए। दिनेश ने अपने भाई राजेश कुमार की किडनी खराब होने पर दिल्ली गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए संपर्क किया था। इस दौरान भदोही के अजय कुमार नाम के युवक ने 30 लाख रुपये में किडनी उपलब्ध कराने का वादा किया और एडवांस के तौर पर 15 लाख रुपये एडवांस की मांग की।
उसी दिन अजय कुमार के खाता में अपने एसबीआई शाखा देवीगंज जनपद कौशाम्बी ब्रान्च से फोन पे से 20000/- व 25/08/2024 को प्रार्थी ने अपने खाते से अजय कुमार के स्कैनर पर विभिन्न तिथियों में 142000/- रूपये भेजे इस प्रकार प्रार्थी ने अजय कुमार के खाते में 162000/- रूपये का भुगतान किया फिर प्रार्थी ने अपने खाते से राजेश रामनिहोर भास्कर के यूपीआई के माध्यम से विभिन्न तिथियों व विभिन्न खातो में 265000/- रूपये भेजा।
प्रार्थी ने अपने भाई अभय सिंह के एचडीएफसी बैंक शाखा सिराथू के खाता से राजेश रामनिहोर भास्कर व अजय कुमार व तृप्ती भास्कर जो राजेश रामनिहोर भास्कर की पत्नि है के खाता में 123400/- रूपये भेजा गया। जो मैने अपने मित्र मो निसार निवासी देवीगंज कौशाम्बी खाता एचडीएफसी सिराथू व बीओबी सौरई बुजुर्ग कौशाम्बी के खाता से राजेश कुमार भास्कर के खाता में विभिन्न तिथियों में 200000/- रुपये भेजे एवं अपने भाई राजेश कुमार यादव के पीएनबी पीपलगांव प्रयागराज के खाता से तृप्ती भास्कर व राजेश भास्कर के खाता में 60000/- रूपये भेजा।
तथा उसने अपने मित्र विनोद कुमार निवासी तैयबपुर मंगौरा करारी कौशाम्बी के बीओबी करारी कौशाम्बी से राजेश भास्कर के खाता में 150000/- रूपये भेजा तथा अन्य मित्र शिवलाल निवासी करारी के यूनीयन बैंक अगियौना करारी कौशाम्बी से राजेश भास्कर के खाता में 100000/- रूपये भेजा तथा एक और मित्र मतेश पटेल निवासी टिकरी कमालपुर कड़ा कौशाम्बी के एसबीआई देवीगंज कौशाम्बी ब्रान्च से राजेश भास्कर के खाता में विभिन्न तिथियों में नेफट के माध्यम से 200000/- रूपये व स्कैनर के माध्यम से 100000/- रूपये कुल 300000/- रूपये का भुगतान किया।इस प्रकार उसने ने सभी मित्र गणों के खाता से विभिन्न तिथियों में अजय कुमार व राजेश भास्कर व तृप्ती भास्कर के विभिन्न खातो में यूपीआई व स्कैनर के माध्यम से कुल 1360400/- रूपयें भेजा।
दिनेश ने अपने मित्रों और रिश्तेदारों से रुपए एकत्रित कर कई किस्तों में ऑनलाइन 13.60 लाख रुपये अजय और उसके तीन साथियों के खाते में भेज दिए। रुपए देने के बाद जब दिनेश अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि चारों आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड और पते का इस्तेमाल किया था।जब दिनेश ने अजय से अपने रुपए वापस मांगे, तो जालसाजों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी पैसे लौटाने से भी मना कर दिया।
पीड़ित की शिकायत पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने अजय,राजेश राम निहोर भास्कर, तृप्ति भास्कर,प्रतिमा संकटा प्रसाद पासी सहित चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।