कौशाम्बी,
बाइक सवार युवक से बाइक सवार युवकों ने हाइवे पर की मारपीट,इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों ने विवाद में हत्या का लगाया आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बाइक सवार युवक को हाइवे पर रोककर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने जमकर मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया,घायल युवक काफी देर रात हाइवे पर तड़पता रहा ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहा उसकी मौत हो गई,मृतक प्राइवेट वाहन एजेंसी में काम करता था।आरोप है कि जमीनी विवाद में उसकी हत्या की गई है।
घटना सैनी थाना के गुलामीपुर ओवरब्रिज की दो दिन पहले देर रात की है जहा शिव लाल नाम का युवक अपनी विक्की बाइक से अपने घर का रहा था,जैसे ही वह गुलामीपुर ओवरब्रिज पर पहुंचा तभी बाइक सवार युवक आए और उसे रोक कर मारपीट करने लगे,युवकों ने उसे लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से मारा,जिससे वह खून से लथपथ हो गया और गिर पड़ा,उसे मरा समझकर हमलावर फरार हो गए,ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक का मौत के पूर्व बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पूरे मामले में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि 21 जनवरी की रात में कोखराज निवासी शिवलाल से अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी,जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है,उनके द्वारा घायल अवस्था में दिए गए बयान के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है,जोकि उन्हीं के गांव के थे,तहरीर के आधार पर जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।