पुरानी रंजिश में घात लगाकर बैठे दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से पीटा,पैर में मारी गोली,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती 

कौशाम्बी,

पुरानी रंजिश में घात लगाकर बैठे दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से पीटा,पैर में मारी गोली,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जमीनी विवाद में चल रही पुरानी रंजिश के चलते घात लगाकर बैठे दबंगों ने शौच को जा रहे युवक पर हमला कर लाठी डंडों से पीटा,युवक के जान बचाकर भागने पर उसके पैर में गोली मार दी,शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो दबंग युवक को गंभीर हालतe छोड़कर भाग निकले,मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया जहा से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,जहा उसका इलाज चल रहा है।

घटना चरवा थाना क्षेत्र के अइमा मजरा पतेरिया गाँव की है जहा की अनीता पत्नी संतोष उर्फ कल्लू ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन पति संतोष उर्फ कल्लू का गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल था है,गुरुवार का शाम को जब संतोष शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था ,तभी नलकूप पर घात लगाकर बैठे विनोद,महादेव,संजय,लक्ष्मण और वीरेंद्र ने संतोष पर हमला कर दिया,दबंगों ने संतोष को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया,जान बचान के लिए जब संतोष भागने लगा तो उसके पैर में गोली मार दी,शोर मचाने पर गाम के लोग दौड़ पड़े,तो वह सभी लोग धमकी देते हुए भाग गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल संतोष को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा जहा से हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया,जहा उसका इलाज चल रहा है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश में मारपीट हुई है,तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है,जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor