कौशाम्बी,
जींस टॉप पहनकर आई युवती ने घर की आलमारी से साफ कर दिए दस लाख के जेवर और नगदी,परिवार के उड़े होश,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में जींस टॉप पहनकर जबरन घर में घुस आई युवती ने घर की आलमारी से लगभग दस लाख के जेवर और नगदी पार कर दिए,परिजनों ने आलमारी खोलकर देखी तो उनके होश उड़ गए,घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस से की है,चोरी की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के सिंघिया की है जहा के अशोक दिवाकर और उनका एक पुत्र शनि मुंबई में रहकर लॉन्ड्री का काम करते है,घर पर उनका छोटा बेटा बॉबी,उसकी मां,बहन और शनि की पत्नी रहती है,दो दिन पहले बॉबी के घर में एक युवती जींस टॉप पहनकर आई और घर के अंदर घुस गई और छत के सहारे दूसरे के घर में जाने लगी,जिसे देखकर बॉबी की बहन मुस्कान ने उसे पकड़ लिया,जिसके बाद वह ऊल जलूल बाते करने लगी,ऐसा देखकर उसे लोगो ने छोड़ दिया और वह चली गई।
सोमवार को जब शनि की पत्नी ने आलमारी खोली तो उसके अंदर लॉकर में रखे हुए सारे गहने और नगदी गायब थी,शातिर चोरनी में अपनी दो साथियों के साथ मिलकर लगभग दस लाख के गहने और नगदी पार कर दी,चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना सिंघिया चौकी पुलिस को दी,सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।