कौशाम्बी,
पुरानी रंजिश में महिला की सिर कुचलकर हत्या से सनसनी,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुरानी रंजिश में महिला की सिर कुचलकर हत्या से सनसनी मच गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई,घटना से गांव में दहशत का माहौल है।सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकवन का पुरवा की है जहा पुरानी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया,विवाद के दौरान जमकर ईंट पत्थर चले,जिसमें कैलाशिया देवी के सिर पर गंभीर चोट आ गई,जिन्हे इलाज के लिया अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहा उनकी मौत हो गई,घटना से जहा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।मौके पर सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी पहुंचे और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।गांव में बवाल की आशंका पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने सर्कल समाचार को बताया कि आज सुबह कैलाशिया देवी पटेल और उनके पड़ोसी अमन पटेल में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था,जिसके बाद अमन पटेल ने उनके सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया,जिसमे वह घायल हो गई,जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,आरोपी की तलाश की जा रही है।