विशेष वर्ग के युवकों पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप,पुलिस ने नहीं की सुनवाई,एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी,

विशेष वर्ग के युवकों पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप,पुलिस ने नहीं की सुनवाई,एसपी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में विशेष वर्ग के युवकों द्वारा नाबालिग के साथ अश्लीलता एवं दुष्कर्म के प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है,पीड़ित की मां ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की,जिसके बाद पीडिता की मा ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिलकर शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई है,एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मामल पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का है जहा की एक महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि 8 मार्च को शाम लगभग 7 बजे गांव के ही रहने वाले अजीम और मिजान उसके घर में घुस आए और उसकी नाबालिग़ पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगे। इस दौरान उन्होंने उसकी बेटी के नाजुक अंगों में उगली भी डाल दिया। जिससे उसकी नाजुक अंगों में चोट लगी और यह चीख कर अपने घर के लोगों को बुलाने लगी।

बेटी की चीख पुकार सुनकर जब वहां पहुंची थी यह दोनों मेरी बेटी के साथ गलत काम करने का प्रयास कर रहे थे।  विरोध करने पर इन्होंने मुझे व बेटी के साथ मारपीट की और धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इसकी शिकायत उसने  अपने बेटे से की तो बेटा और देवर उनके घर शिकायत करने गए। जब यह लोग फैजान के बिल्डिंग की दुकान पर पहुंचे और इनसे सारी करतूत बताई तो यह उल्टा मेरे बेटे और देवर के साथ ही झगड़ा करने लगे।

फैजान ने आवाज देकर बुलाया तो वहां पर अजीम, मुग्गन, मिजान पप्पू डफाली का भांजा उनके घर की तीन औरतें मोके पर आ गई। यह लोग ने मेरे बेटे और देवर को मारने पीटने लगे और गाली देते हुए कहा कि साले पासी अब यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से मार डालेंगे। तुम्हारी औकात हो गई कि तुम हमारे घर में बढ़कर शिकायत करने आए हो।

पीडिता ने एसपी से बताया कि थाना पश्चिम शरीरा मे प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई है,घटना के बाद से मैं और मेरा पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। यह लोग कभी भी मेरे घर के लोगों के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। एसपी ने जांच कर करवाई का आश्वासन दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor