स्कूल गई नाबालिग छात्रा का अपहरण,एक हफ्ते से शिकायत करने के बाद भी पुलिस नही कर कोई कार्यवाही,पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

कौशाम्बी,

स्कूल गई नाबालिग छात्रा का अपहरण,एक हफ्ते से शिकायत करने के बाद भी पुलिस नही कर कोई कार्यवाही,पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक हफ्ते पहले घर से स्कूल गई नाबालिग छात्रा का अपहरण हो गया,जब वह स्कूल से वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोज की लेकिन पता नहीं चल सका,अपहरण की आशंका जताते हुए परिजनों ने एक हफ्ते पहले पुलिस से शिकायत की,शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की,जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला चरवा थाना क्षेत्र का है जहा के प्रदीप कुमार व उसकी पत्नी ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी शिवानी उम्र 12 वर्ष बीते 22 मार्च को गाँव के ही स्कूल में पढ़ने गयी थी और शाम तक घर नही लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की,जिसके बाद बेटी के अपहरण किए जाने की आशंका पर गाँव के ही युवक पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था।

एक सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने केवल प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही और न ही मेरी बेटी को ढूंढ रही है। परिजनों का आरोप लगाया है कि जब हम लोग थाने जानकारी के लिए जाते है तो पुलिस उलटा डांटकर भगा देती है।

पीड़ित परिजनों ने एसपी कौशाम्बी को प्रार्थना पत्र देते हुए बेटी को ढूंढने के साथ साथ आरोपी के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor