शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका, मचाया हंगामा, आधी रात टूटा सात फेरों का सपना, दुल्हन का बसने वाला घर उजड़ा

कौशाम्बी,

शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका, मचाया हंगामा, आधी रात टूटा सात फेरों का सपना, दुल्हन का बसने वाला घर उजड़ा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के देवभिटा गांव में एक शादी उस वक्त हंगामे का शिकार हो गई जब दूल्हे की कथित पूर्व प्रेमिका मंडप में आ धमकी और शादी रुकवा दी। दुल्हन पक्ष की ओर से इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।

कोखराज थाना क्षेत्र के देवभीटा गांव के व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी रसूलपुर नेवादा निवासी नरेश पुत्र रामलाल के साथ तय की थी। 25 अप्रैल को तिलक कार्यक्रम पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें रामबदन ने एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, 51,000 रुपये नगद, वस्त्र, फल-फूल एवं अन्य उपहार दिए।

29 अप्रैल को नरेश बारात लेकर लड़की के गांव पहुंचा। स्वागत, द्वारचार और भोजन आदि सभी रस्में शांति से सम्पन्न हुईं। लेकिन जब विवाह की मुख्य रस्में शुरू होने ही वाली थी, तभी रात करीब तीन बजे नरेश की पूर्व प्रेमिका विवाह स्थल पर पहुंच गई और दूल्हे पर दावा ठोकते हुए शादी रुकवाने की कोशिश करने लगी।

उसने मंच पर ही नरेश को ललकारते हुए कहा कि शादी मेरे साथ की है तो निभाओ, वरना अंजाम बुरा होगा। इस बीच हंगामा इतना बढ़ गया कि शादी की सभी रस्में रोकनी पड़ीं। मामला पुलिस चौकी टेढ़ीमोड़ तक पहुंचा, जहां दोनों पक्षों को बैठाया गया।

पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी मनीष पाल, दूल्हा पक्ष से मिलीभगत कर उनके परिवार को ही समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि इस पूरे आयोजन में उनका लगभग पाँच लाख रुपये का खर्च हो चुका है और बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा आघात लगा है।

पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई दिलाई जाए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor