कौशाम्बी,
सरकारी तालाब में जेसीबी मशीन लगाकर किया जा रहा अवैध खनन,ग्राम प्रधान पर मिलीभगत का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सरकारी तालाब में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है,ग्राम प्रधान पर मिलीभगत का आरोप लगा है,आरोप है कि ग्राम इरफान की समाज पर ही मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है,जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से की है।
मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन ग्राम सभा का है जहा सरकारी तालाब से जेसीबी लगाकर लगातार मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है,ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान शफीक अहमद की मिली भगत से मिट्टी का अवैध खनन लगातार दो दिनों से किया जा रहा है,अधिकारियों तक मामले की शिकायत हुई लेकिन कोई भी अधिकारी मामले का संज्ञान नहीं ले रहा है,जिसके बाद इस अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से की है,डीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।