कौशाम्बी,
एक ही रात में पांच घरों को चोरों ने बनाया निशाना,लाखो की नगदी और गहनों पर किया हाथ साफ,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र में एक ही रात में चोरो ने पांच घरों को निशाना बनाया है,चोरों ने सभी पांचों घरों में जमकर उत्पात मचाया और लाखो की नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मामला चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव का है जहा के फूलचंद्र पुत्र स्व मसूरिया दीन के घर सबसे पहले चोर घुसे और सोने की लाकेट, 14 तोला की पायल, 10 तोला की पायल, 3,3 तोला की दो पायल, एक 5 तोला की पायल, डेढ़ पाव की चांदी की करधनी, पाव भर की चांदी की हासुली, पाव भर का चांदी का लक्ष्यआ, पाव भर की चांदी की हाफ पेटी पर हाथ साफ किया।
उसके बाद चोरों ने घर के पीछे से छत से घर के अन्दर घुसे राम आसरे के घर से एक हजार नगदी, अलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर करीब एक पाव चांदी का जेवर की चोरी की। राम आसरे की पत्नी के अनुसार चोरों को उसने देखा था जो चार या पांच की संख्या में थे और मुंह पर नकाब बंधे हुए थे।
इसके बाद चोर श्री पाल पटेल पुत्र बुधई के घर में घुसे और चोरों ने पांच टीका का सोने का मंगलसूत्र, माथबेंदी सोने की, दो सोने की पुल्ली, दो जोड़ी चांदी की पायल, नरेश पासी पुत्र साजन के छत पर चढ़कर सीढ़ी से घर में घुसे चोरों ने बक्सा का ताला तोड़कर नए कपड़े दो हजार रूपए नगदी, और मोले सिंह पुत्र केशरी प्रसाद के घर पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के अन्दर घुसे चोरों ने चांदी की पायल 10 तोला की और सोने की लाकेट, 25 हजार रूपए नगदी चुरा ले गए।
एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।