खुलेआम घूम रहे मारपीट के आरोपी,परिजनों को दे रहे धमकी,पीड़ित ने लगाई एसपी से मदद और न्याय की गुहार

कौशाम्बी,

खुलेआम घूम रहे मारपीट के आरोपी,परिजनों को दे रहे धमकी,पीड़ित ने लगाई एसपी से मदद और न्याय की गुहार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के लोही गांव में हुई मारपीट की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ित उमेश कुमार ने शुक्रवार को एसपी से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है।

घटना 22 जून की है, पीड़ित उमेश कुमार के मुताबिक गांव में उनकी एक ज़मीन है जिसमें 22 जून को गांव के कुछ लोग गढ्डा खोदने लगे। जब इस बात का विरोध किया तो विपक्षी ने लाठी डंडे से प्राण घातक हमला कर दिया । जिसमें पीड़ित उमेश और उनकी मां व पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। शिकायत के बाद चरवा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर रही है । खुले आम घूम रहे आरोपी उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor