कौशाम्बी,
गिट्टी रखने से रोका तो बरसने लगे कुल्हाड़ी और डंडे, दो सगे भाई लहूलुहान,जिला अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले मे शुक्रवार की रात को मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। गांव के ही जुनैद और उसके भाई सुहेल पर उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया गया, जब उन्होंने अपनी किराना गुमटी के पास गिट्टी रखने से रोक दिया। आरोप है कि सेबू, उसकी पत्नी गुल चमन और अच्छे बाबू ने मिलकर दोनों भाइयों पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला बोल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के दरवेशपुर की है जहा जुनैद ने गुमटी के पास गिट्टी रखने से रोक दिया तो सेबू, उसकी पत्नी गुल चमन और अच्छे बाबू ने मिलकर दोनों भाइयों पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला बोल दिया।घायल जुनैद ने बताया कि उन्होंने गांव में किराना की एक गुमटी खोल रखी है। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे तीनों आरोपी गुमटी के बिल्कुल पास गिट्टी डालने लगे। विरोध करने पर पहले गाली-गलौज और फिर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। हमले में जुनैद और सुहेल बुरी तरह जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। दोनों घायलों को तुरंत मंझनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।