नगर पालिका भरवारी के पांडे मऊ में एक साथ पांच घरों में सेंधमारी कर लाखो की चोरी, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी के पांडे मऊ में एक साथ पांच घरों में सेंधमारी कर लाखो की चोरी, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 12 कृष्णा नगर स्थित पांडेमऊ में बीती रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया।चोरों ने दो बंद पड़े मकानों का ताला तोड़कर चोरी की, बाकी तीन घरों में सेंध मारी कर नकदी जेवरात सहित लाखो की चोरी की। सुबह जानकारी होने पर कोखराज थाना पुलिस सहित फोरेंसिक टीम जांच को पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण और जांच कर जानकारी एकत्रित की।

कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 12 कृष्णा नगर स्थित पांडेमऊ निवासी बिट्टन देवी पत्नी स्व. राम दुलारे के घर सेंध मार घुसे चोरों ने इनका व इनकी दो बहुओं का लगभग 1 किलो चांदी का जेवरात, 4 तोला तक सोने का जेवरात व पांच हजार रूपये लगभग नकद उठा ले गये।

इसी प्रकार लालमन पुत्र जगन्नाथ के घर भी सेंधमारी कर चोरों ने 20 हजार नकदी व 80 हजार कीमत के सोने के गहने उठा ले गये। चोरों ने सूबेदार पुत्र शिवलाल के घर का ताला तोड़ा तो संयोग से भूसा वाले घर का ताला टूटने से कुछ नही ले जा पाये। इसी प्रकार रमेश व सुरेश पुत्र जगन्नाथ के बंद पड़े दोनों मकानों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये कीमत के चांदी गहने व 5 हजार नकद ले गये। चोरों ने पांचों घरों में लगभग 6 लाख की चोरी की है।

लोगो की सूचना पर कोखराज थाना पुलिस, भरवारी चौकी पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर जांच पड़ताल को पहुँचे और जांच पड़ताल कर ग्रामीणों से पूछताछ भी की।

नगर पालिका भरवारी के पांडे मऊ में जिस समय पांच घरों में हुई चोरी की जांच पड़ताल पुलिस कर रही थी। उसी दौरान एक ग्रामीण भी पांच लोगों के घरों में हुई चोरी पर हमदर्दी दिखाने पहुंचा तो पीड़िता बिट्टन देवी ने उसे तुरंत पहचानकर पुलिस से कहा कि रात को चोरी के दौरान जब मेरे घर से चोर बक्सा लेकर जा रहे थे उसमें यह युवक भी शामिल था। क्योंकि इसकी आवाज व चेहरा तो चोरी के दौरान एक चोर से मिल रहा था। क्योंकि चोर के भागने जे दौरान वह अपने घर के गलियारा में शो रही थी और चोर बक्सा लेकर भागने के दौरान उसके पैर से टकराकर गिर गया था। तभी महिला बिट्टन देवी ने उसका चेहरा देखा था और आवाज भी सुनी थी। यह सुनकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गयी।

इस सम्बन्ध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि नगर पालिका भरवारी के पांच घरों में चोरी होने की सूचना पर मै खुद फ़ोर्स के साथ जांच पड़ताल को पहुंचा था। जिनके घरों में चोरी हुई है। उन लोगों का शक गांव के कुछ लोगों पर है, जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor