कौशाम्बी,
उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी से करते थे बकरियों की चोरी,CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात तो पकड़े गए तीन बकरी चोर,दो लाख की 23 बकरी बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पढ़िए जनपद फतेहपुर से आकर लगातार उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी से सहित युवक बकरियों की चोरी कर रह रहे,बकरों चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई तो पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी से बकरी चोरी करने वाले तीन तीन बकरी चोरो को पकड़ लिया,बकरी चोरी के पास से पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी और दो लाख की 23 बकरी बरामद किया है,पुलिस ने आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के संजय कुमार पुत्र स्व० देशराज यादव निवासी ग्राम मो०पुर अनेठा की तहरीर के आधार पर 21.07.2025 को समय लगभग 11.52 बजे वाहन संख्या UP70GW8126 महिन्द्रा बोलेरो कलर सफेद जिसमे आगे-पीछे उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था के द्वारा आवेदक के चाचा शंकर लाल पुत्र स्व० गया प्रसाद उम्र करीब 75 वर्ष निवासी उपरोक्त जिनकी बकरिया वहीं पर बरामदे में बंधी थी, चारपाई में जो अपनी बकरियां की निगरानी कर रहे थे,अचानक महिन्द्रा बोलेरो में बैठे हुए चोरों ने 1 बकरी व एक बकरा (दो) कीमत करीब 35000 रूपये को गाड़ी में भरकर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के अनावरण के लिए एसपी राजेश कुमार ने टीमों का गठन किया था,जिसके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरुवार को रात्रि लगभग 11 बजे पुलिस टीम ने केवटमई बार्डर से केशवापुर जाने वाले मार्ग से गया प्रसाद पुत्र रामरतन पाल निवासी कन्हई मुहल्ला, करीकान धाता, थाना धाता जनपद फतेहपुर उम्र करीब 30 वर्ष, शैलेन्द्र उर्फ हरिकेश सोनकर पुत्र सुग्गीलाल सोनकर निवासी मुहल्ला लेड़हा पर कस्बा धाता व थाना धाता फतेहपुर उम्र करीब 27 वर्ष, दुर्गेश कुमार पुत्र सुम्गीलाल निवासी मुहल्ला लेड़हापर कस्बा व थाना धाता जनपद फतेहपुर उम्र करीब 38 वर्ष को अरेस्ट किया गया था। तथा एक बोलेरो महिन्द्रा नंबर U.P.70GW-8126 कीमत करीब 10 लाख रूपये व 02 बकरा बकरी बरामद किया गया तथा आरोपी लवलेश पाल पुत्र कल्लू निवासी कंधई मोहल्ला करबा व थाना धाता जनपद फतेहपुर व गोलू सोनकर पुत्र सुम्गीलाल सोनकर निवासी लेड़हापर कस्बा व थाना धाता जनपद फतेहपुर मौके से भाग गये। जिसमे गोलू सोनकर महिन्द्रा बोलेरो वाहन का चालक था तथा बोलेरो लवलेश पाल की पत्नी नीलम देवी के नाम पंजीकृत है। जिसका पता भोला पुरवा सुलेम सराय प्रयागराज अंकित है। आरोपियों की निशानदेही पर गया प्रसाद व लवलेश पाल के घर से कंधई मोहल्ला कस्बा धाता से 21 राशि बकरिया बरामद की गयी। जिसमे बडेहरी के चुन्नू लाल, जगन्नाथपुर के समीउल्ला, अनेठा के संजय यादव आदि ने मौके पर आकर अपनी बकरियो की पहचान की है।
पुलिस टीम द्वारा अरेस्ट किये गये आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने इसी बोलेरो गाड़ी से 21.7.2025 की रात्रि ग्राम अनेठा से यह बकरी बकरा चोरी किया था और बताया कि पहले हम लोग मोटर साइकिल से बकरा बकरी चोरी करते थे। फिर हम लोगों ने बकरी बकरा के चोरी के पैसे से बोलेरो खरीदी थी और अब इसी बोलेरो से चोरी और लूट केजी घटना करते हैं। । इन दोनो बकरियों को हम बेचने के उद्देश्य से जा रहे थे, कि आप लोगो नें हम लोगों को पकड लिया अभी सावन का महीना लगा था दो महीनें में जो भी बकरियां चोरी की हैं, बिक नहीं पायी है गया प्रसाद पाल के घर पर मौजूद हैं जिसमें परसों की रात अनेठा गांव से चोरी की गयी बकरियां भी हैं। आरोपियों के निशानदेही पर गया प्रसाद व लवलेश पाल के घर व बोलेरो से कुल 23 राशि बकरा बकरी कीमत करीब 02 लाख रूपये की बरामद की गयी। जिनको अढौली थाना धाता, शाखा बरीपुर बरीपुर, अनुआ थाना सैनी, जगन्नाथपुर, कैमा, ग्राम बडेहरी तथा जनपद कौशाम्बी व फतेहपुर से विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी करना बताया गया है।