कौशाम्बी,
शराब के ठेके के बाहर मामूली विवाद में चली गोली,गोली चलने से दहशत का माहौल,एक युवक की हुई मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पिपरी थाना क्षेत्र में शराब के ठेके के बाहर मामूली विवाद में गोली चली है,गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई,गोली की आवाज से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी होने पर एएसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि राजू सिंह पुत्र बब्बू सिंह निवासी गाजा थाना एयरपोर्ट जनपद- प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष को दाहिने साइड सीने में किसी ने गोली मार दी है,चौकी इंचार्ज मखदूमपुर ने अपने निजी वाहन से तत्काल मेडिकल कॉलेज स्वरूप रानी प्रयागराज इलाज हेतु रवाना कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पंचनामा की कार्यवाही एवं पारिवारिक जनों से तहरीर प्राप्त कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों के द्वारा घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि रूपेश सिंह पुत्र समरजीत सिंह उर्फ मुन्ना डॉक्टर निवासी गांजा थाना एयरपोर्ट जनपद- प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष जो दारू के ठेके पर पहले से खड़ा था। राजू जैसे ही अपनी मोटरसाइकल खड़ी किया है,रूपेश ने सीने में सटा के गोली मार दी।
आस-पास और पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई है कि दोनों के मध्य में पूर्व से कोई विवाद चला आ रहा था। जिसके के सम्बन्ध में थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज में मुकदमा अपराध संख्या 80/2025 धारा 351,352 BNS में मुकदमा पंजीकृत है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसके घर एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, सभी परिजन घर छोड़ कर भाग गए हैं।