मामूली विवाद में पिता ने धारदार हथियार से बेटी के गले व हाथ में किया वार,गंभीर रूप से घायल बेटी को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

कौशाम्बी,

मामूली विवाद में पिता ने धारदार हथियार से बेटी के गले व हाथ में किया वार,गंभीर रूप से घायल बेटी को अस्पताल में कराया गया भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक पिता ने अपनी ही बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवती के हाथ और गले पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों की मदद से उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पिता और पुत्री के बीच विवाद हुआ था। इसी नाराज़गी में पिता ने गड़ासे से कई वार कर दिए। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor