कौशाम्बी,
लाइसेंसी बंदूक से चली गोली में युवक गंभीर रूप से घायल,गांव में मची अफरा-तफरी,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गुरौली चौकी अंतर्गत झड़िया का पूरा गांव में मंगलवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक गांव के ही चौकीदार राम जी के ही भाई सुशील सरोज ने किसी विवाद के दौरान अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी, जिससे गांव के ही मिथुन नामक युवक को गोली लग गई। घटना के बाद मौके पर दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुशील सरोज और उसके परिवार के सदस्यों के बीच गांव में किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी। देखते ही देखते बात बढ़ गई और गुस्से में आकर सुशील सरोज ने अपनी बंदूक उठा ली और फायर झोंक दिया। गोली सीधे मिथुन को जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल मिथुन को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, मिथुन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसे निगरानी में रखा गया है।
सूचना मिलते ही थाना कौशाम्बी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस आरोपी चौकीदार और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को थाने ले आई है।
थानाध्यक्ष कौशाम्बी ने बताया कि घटना गंभीर है। पुलिस ने घायल के परिजनों से बयान दर्ज किए हैं और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।








