कौशाम्बी,
जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दस घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले है,इस विवाद और मारपीट में दोनों पक्षों के दस लोग घायल हुए है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव का है जहा चौराहे के पास पड़ी अपनी एक जमीन में मंगलवार को दोपहर के बाद बाउंड्रीवाल निर्माण कराना शुरू कर दिया,जिस पर दूसरे पक्ष ने जमीन पर अपना हक बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। दिनों पक्षों में काफी देर तक विवाद चलता रहा जब मामला हल नहीं हुआ तो शाम को लगभग साढ़े चार बजे दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे जिससे दोनों पक्षों से कुल दस लोग घायल हो गए।
घायलों में एक पक्ष से महेश कुमार 30 साल पुत्र राजलाल, संगीता देवी पत्नी महेश कुमार, सचिन कुमार पुत्र राजलाल, आरती देवी पत्नी सचिन कुमार व उमेश कुमार पुत्र राजलाल घायल हो गए। वहीं निर्माण करा रहे पक्ष से पूजा देवी पुत्री चुम्मा लाल, मधु देवी पुत्री चुम्मा लाल , अनीता देवी पुत्री चुम्मा लाल, पिंटू पुत्र जमुना प्रसाद व चुम्मा लाल घायल हो गए। वहीं ईंट पत्थर चलने से वहां पर खड़ी एक बोलोरो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी शहजादपुर गणेश प्रसाद ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।








