कौशाम्बी:अराजकतत्वों ने छप्पर नुमा घर में लगाई आग,आग से पूरी गृहस्थी,भूसा जलकर हो गया राख, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज कोरियो गांव में एक छप्पर नुमा घर में भोर में कुछ अराजकतत्वों ने आग लगा दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।तब तक गृहस्थी और भूसा सहित सारा सामान जलकर राख हो गया
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज कोरियो गांव की है जहा के निवासी ओमप्रकाश सिंह के अनुसार उसके घर में 4:00 बजे भोर में किसी ने आग लगा दी। जिससे दाना, भूसा एवं गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। ओमप्रकाश ने बताया कि जब घर में आग लगी तो उसकी बेटी जाग गई और उसने गांव के चार-पांच लोगों को भागते हुए देखा। उसने आरोप लगाया कि उसके घर में आग लगाई गई है ।
ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित ने आगजनी होने की लिखित शिकायत पथरावां पुलिस चौकी को दी है।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।








