संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बुजुर्ग मां और अधेड़ बेटे का चारपाई पर मिला शव,मुंह से निकल रहा था झाग,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी:संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बुजुर्ग मां और अधेड़ बेटे का चारपाई पर मिला शव,मुंह से निकल रहा था झाग,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के अंदर से संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग मां और अधेड़ बेटे का चारपाई पर शव मिला है,दोनो लोगों के शवों के मुंह से झाग निकल रहा था,ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।घटना की सूचना पर सीओ सत्येंद्र तिवारी और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।

घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के बारा हवेली खालसा गांव की है जहा घर के अंदर से विजय मिश्र 55 व उनकी वृद्ध मां मौला देवी 70 का संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई में शव मिलने से हड़कंप मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।

सीओ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि घर के अंदर से मां और बेटे का शव बरामद किया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है,प्रथम दृष्टया यह जहर खाकर आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, मृतक विजय मिश्रा की पत्नी जोकि अपने मायके गई हुई थी आने पर उनसे भी बातचीत की गई,उनका भी कहना था कि यह प्रकरण आत्महत्या से जुड़ा हुआ है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor